जयपुरिया जयपुर में तीन दिवसीय इंटरनेशनल यूथ कांफ्रेंस आज से
देशभर के 70 कॉलेजों से दो हजार से ज्यादा स्टूडेंटस लेंगे हिस्सा।
जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर में तीन दिवसीय इंटरनेशनल यूथ कांफ्रेंस का आयोजन 16 फरवरी से होगा। 16-18 फरवरी तक आयोजित हा रही यूथ-2025 सीरीज में यह 10वीं कांफ्रेंस है। 'नेतृत्व 4.0: लीडरशिप इन द एरा ऑफ कनेक्शन एंड कोलैबोरेशन' विषय पर हो रही इस कांफ्रेंस में विश्व प्रसिद्ध वक्ता, प्रोफेशनल्स और मशहूर हस्तियां शामिल होंगी। इस संबंध में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जयपुरिया, जयपुर के डायरेक्टर डॉ. प्रभात पंकज ने बताया कि कांफ्रेंस के उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि जयपुर ग्रामीण से सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ होंगे। इसी दिन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता, भरतनाट्यम नर्तक सुश्री सुधा चंद्रन कांफ्रेंस में 'यूथ आइकॉन' सत्र की शोभा बढ़ाएंगी। स्वागत भाषण शरद जयपुरिया, अध्यक्ष, जयपुरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा दिया जाएगा। मुख्य भाषण रिचर्ड रेखी, उद्यमी और बोर्ड के सदस्य, पूर्व सीईओ-केपीएमजी का होगा।
यूथ कांफ्रेंस के संयोजक डॉ. लोकेश विजयवर्गीय ने बताया कि 17 फरवरी को कलचरल नाइट में कालबेलिया डांसर व पदमश्री गुलाबो बाई परफॉर्म करेंगी। आखिरी दिन 18 फरवरी को अभिनेत्री और पूर्व मिसेज वर्ल्ड डॉ. अदिति गोवित्रिकर कांफ्रेंस में 'यूथ आइकॉन' सत्र की शोभा बढ़ाएंगी। समापन सत्र में मनोज गुप्ता, क्षेत्रीय प्रमुख, बैंक ऑफ बड़ौदा, जयपुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस सत्र में फैकल्टी, रिसर्च स्कॉलर और छात्रों के लिए बेस्ट पेपर व पोस्टर अवार्ड समारोह भी होगा।
इसके अलावा कांफ्रेंस में कुछ प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों की अध्यक्षता में कई पूर्ण सत्र होंगे। कांफ्रेंस में 40 से अधिक प्रतिष्ठित वक्ता (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय), दुनियाभर से 2000 से अधिक भागीदारी (ऑफ़लाइन और ऑनलाइन), और 13 से अधिक शैक्षणिक भागीदारों, 7 पूर्ण सत्र और 14 तकनीकी सत्रों के साथ 70 से अधिक कॉलेजों की भागीदारी होगी। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात, भूटान, नेपाल सहित 12 से अधिक देशों के शिक्षाविदों, उद्योग, विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं और पेशेवरों से 90 से अधिक पेपर और 50 से ज्यादा पोस्टर प्रेजेंट किए जाएंगे।
वहीं, यूथ कांफ्रेंस में ब्लूम्सबरी पब्लिशिंग, यूनाइटेड किंगडम द्वारा डॉ. प्रभात पंकज, डॉ. लोकेश विजयवर्गीय और डॉ. प्रेरणा जैन द्वारा संपादित एक पुस्तक का विमोचन भी होगा, जिसकी थीम 'नेतृत्व 4.0: लीडरशिप इन द एरा ऑफ कनेक्शन एंड कोलैबोरेशन' होगी। अंत में उपस्थितजनों ने कांफ्रेंस के पोस्टर का विमोचन भी किया।