रीट पर बनी वेब सीरीज "परीक्षा" स्टेज ऐप पर हुई रिलीज़, राजस्थानी कलाकरों ने अपने अभिनय से बिखेरा जादू।
राजधानी जयपुर में शुक्रवार को मालवीय नगर स्थित वॉकर्स स्टॉप कैफे में हाल ही में रीट की प्रतियोगी परीक्षा पर केंद्रित स्टेज एप पर रिलीज हुई फिल्म "परीक्षा" की सक्सेस स्टोरी, निर्माण व बाकी विषयों पर प्रकाश डालने हेतु प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें इस फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, आर्टिस्ट, टीम मेंबर्स व स्टेज एप के ऑफिशियल मेंबर्स ने अलग अलग बिंदुओं पर अपनी बात रखी और बताया कि कैसे और क्यों इस फिल्म को जनता का इतना प्यार मिला है।
"परीक्षा" वेब सीरीज़ 28 फरवरी, 2023 को राजस्थानी स्टेज पर दर्शकों के बीच आ चुकी है। निर्देशक विपन मालावत ने राजस्थान की अध्यापक पात्रता परीक्षा 'रीट' को मद्देनज़र रखते हुए इस वेब सीरीज़ का निर्माण किया है। "परीक्षा" में राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के किरदारों और उनकी परिस्थिति का ताना-बाना बुना गया है। "परीक्षा" वेब सीरीज़ में दिखाएं गए मुख्य किरदार चंदन और उसके परिवार के संघर्ष की कहानी सिर्फ़ एक घर की कहानी नहीं है, बल्कि आज हर घर की कहानी नज़र आती है, जो इसे दर्शकों के और नज़दीक लाती है। चंदन का रीट परीक्षा की तैयारी के लिए किया जाने वाला तप, त्याग और समर्पण हमें अंत तक कहानी से बांधे रखता है। इस वेब- सीरीज द्वारा आम आदमी के ज़िंदगी को लेकर कभी ना ख़त्म होने वाले सवालों का जवाब देने का एक अद्धभुत प्रयास किया गया है।
कहानी के मुख्य नायक मुकुंद सोनी एवं मुख्य नायिका भूमिका गौर राजस्थान के रंगमंच कलाकार है जिन्होंने अपनी भूमिका को बखूबी निभाया है। माँ का किरदार निभाने वाली अलीशा सोनी, राजस्थान और हिंदी फिल्मों में कई बहतरीन किरदार निभा चुकी है। पिता के रूप में मुन्नाराम प्रजापति है,जो राजस्थान में कॉमेडी के लिए जाने जाते है वही एक एहम किरदार में है नज़र आते है राजस्थानी गायक हनी ट्रूपर जो पूरे राजस्थान में हरयाला बन्ना के नाम से जाने जाते है। वही राजस्थानी गायक अनुज चितलंगिया, राजस्थानी कॉमेडियन सुनील, जयदेव मालावत, गोलु के किरदार में सुनील है।
सीरीज़ में कैमरामैन छायांकन सुभम सैनी, एडिटर मोहित मोर, कला और सहायक निर्देशक साहिल, मनीषा जांगू और आरजे भारद्वाज है। गीतकार नरेंद्र सिंह, डीआई और कलरिस्ट अभिषेक और आर्यन है। कॉस्ट्यूम का चयन काजोल गर्ग, साउंड - प्रणव, बीजीएम गगन कांगरा ने किया है। सीरीज़ के गानों में राहगीर ने अपना जादू बिखेरे है। स्टेज ऐप के महेंद्र सेनी ने बताया कि सिनेमा के क्षेत्र में जो क्रांति स्टेज ऐप ने शुरू की है वो राजस्थानी फ़िल्म/वेबसीरीज के माध्यमों से ऐसे कई तूफ़ान लेकर आएगी जो राजस्थान में सिनेमा इंडस्ट्री का रुख बदल देगी, आने वाले समय में मौताणा, भीम, वकील साहिबा जैसी कई बड़ी राजस्थानी वेब सीरीज स्टेज ऐप पर दर्शकों को देखने मिलेगी।