जयपुर रत्न सम्मान समारोह सीजन 3 का होगा आयोजन

जयपुर। ज़माने की भीड़ से अलग चंद लोग ऐसे भी होते हैं जिन्होंने खामोशी से संघर्ष करते हुए सफलता का सफर तय किया और अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट पहचान कायम की।
_x000D_
शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन, ऐसी ही शख्सियतों को सलाम करते हुए उन्हें "जयपुर रत्न सम्मान" से सम्मानित करने जा रहा है,जिन्होंने किसी न किसी रूप में अपने क्षेत्र की शान को बढ़ाया है। जयपुर रत्न सम्मान के लिए आवेदन आमंत्रित हो चुके है, तथा 20 मई तक आवेदन स्वीकार किये जाएंगे |
शो आर्गेनाइजर और समाजसेविका अम्बालिका शास्त्री ने बताया कि समारोह में सम्मान के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम,गरीब बच्चों द्वारा तैयार किये गए आइटम्स की प्रदर्शनी, खादी थीम बेस्ड फैशन शो आदि भी कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगें।
_x000D_
_x000D_
अम्बालिका शास्त्री ने आगे बताया कि अनाथ व असहाय बच्चों की सेवा सबसे बड़ी समाज सेवा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिमागी तौर पर कमज़ोर बच्चों को किताबों और बैग्स का भी वितरण किया जाएगा तथा अनाथों के लिए चैरिटी स्वरूप राशि भिजवाई जाएगी।
आप अपने आवेदन हमें निम्न ईमेल एड्रेस पर भेज सकते हैं--
_x000D_
[email protected]
_x000D_
संपर्क करें----8239172174 (What's app no. )
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें