पिया वाजपेयी ने प्रशंसकों को दी सुरक्षित और स्वस्थ दिवाली की शुभकामनायें

Tue, 25 Oct 2022 11:10 PM (IST)
 0
पिया वाजपेयी ने प्रशंसकों को दी सुरक्षित और स्वस्थ दिवाली की शुभकामनायें
पिया वाजपेयी ने प्रशंसकों को दी सुरक्षित और स्वस्थ दिवाली की शुभकामनायें

अक्टूबर महीने में रोशनी और मौज-मस्ती के आनंद का त्यौहार दिवाली को माना जाता है। जो लगभग सभी लोग अपने परिवार के साथ इस अवसर को खास बनाने का प्रयास करते है। लोग दीये जलाते हैं, फूलों की सजावट करते हैं और उपहारों और खुशियों का आदान-प्रदान भी करते हैं।

अभिनेत्री पिया वाजपेयी रोशनी से भरे त्योहार दिवाली को लेकर अपनी परंपराओं के बारे में बात करते हुए बताती है कि “दिवाली मुझे भगवान राम जी के अयोध्या वापस आने की याद दिलाती है इसलिए इसे मनाया जाता है, यह एक शुभ त्योहार है जहां आपका परिवार इकट्ठा होता है और आप उनके साथ मनाते हैं। दिवाली एक ऐसा त्योहार है जहां आपको अपने लोगों से मिलने और उनके साथ जश्न मनाने का मौका मिलता है।  यह मेरे लिए खुशी का त्योहार है।"

उन्होंने इस साल की दिवाली के लिए अपनी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा, “हर दिवाली  अलग माहौल लेकर आती है, क्योंकि हर साल आपके जीवन में बहुत सारे बदलाव होते हैं। पिछले साल कोविड के दौरान मैंने अपने भाई को खो दिया था इसलिए हमने दिवाली नहीं मनाई। यह वर्ष भी मेरे लिए सरल होगा, मै लक्ष्मी गणेश पूजा करूंगी कुछ पारिवारिक मित्र भी मुझसे मिलने आ रहे हैं। मेरे परिवार के साथ दिवाली तो दोस्त इस साल मेरा परिवार है।"

Pooja Padiyar News Writer