द
रियल सुपर वुमन 2020 पुरस्कार से सम्मानित व विजेता महिलाओं ने विभिन्न
क्षेत्रों में अपना काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी मेहनत लगन व
जज्बे से अब तक काफी कुछ अचीव किया है और अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
प्रत्येक शहर से प्रत्येक श्रेणी में एक विजेता चुना गया है।
अवार्डीज
की लिस्ट में उत्तर प्रदेश के कानपुर से प्रियंका पैट्रिक को एकेडमिक
स्किल्स केटेगरी में, हरियाणा के गुड़गांव से रेणु कादियान को स्पोर्ट्स
केटेगरी में, दिल्ली से डॉ गीतिका शर्मा को डेंटिस्ट केटेगरी में, कर्नाटक
के मैंगलोर से आशा नागराज को सोशल वर्कर केटेगरी में, गुजरात के सूरत से
निधि नासित को हेल्थ कंसलटेंट केटेगरी में, महाराष्ट्र के अकोला से निशा
वराडे को अस्सिटेंट प्रोफेसर केटेगरी में, महाराष्ट्र के थाने से उमा सिंह
को होममेकर केटेगरी में, महाराष्ट्र के पुणे से प्रोफेसर शालिनी सहारे को
मल्टीटैलेन्ट केटेगरी में, उत्तरप्रदेश के लखनऊ से संज्ञा श्रीवास्तव को
वुमेन इंटरप्रेन्योर केटेगरी में, महाराष्ट्र के ठाणे से इशरत जहां नूर
मोहम्मद खान को एकेडेमिक स्किल्स केटेगरी में, दिल्ली से भूषिता आहूजा को
वुमेन इंटरप्रेन्योर केटेगरी में, महाराष्ट्र के मुम्बई से दर्शना जेठवा को
ब्यूटिशियन केटेगरी में, महाराष्ट्र के पुणे से श्रद्धा काले को डॉक्टर
केटेगरी में, कर्नाटक के मैसूर से सूजा एस को टीचिंग व रिसर्च केटेगरी में,
तमिलनाडु के चेन्नई सेंट्रल से डॉ एल जी थासमैया को मल्टीटेलेंट केटेगरी
में, महाराष्ट्र के पुणे से कविता राव को मल्टीटैलेन्ट केटेगरी में,
तमिलनाडू के करूर से लथा नल्लूसैमी को बिजनेस वुमेन केटेगरी में, जम्मू
कश्मीर के श्रीनगर से इशरत नौशेरी को वुमेन इंटरप्रेन्योर केटेगरी में,
तमिलनाडू के चेन्नई नार्थ से शांतिप्रिया सिवा को सोशल अचीवर केटेगरी में,
केरल के एर्नाकुलम से सिजी रवीन्द्रन को मोटिवेशनल स्पीकर केटेगरी में,
तमिलनाडु के चेन्नई सेंट्रल से दर्शना जैन को एकेडेमिक्स स्किल्स केटेगरी
में, राजस्थान के बीकानेर से प्रीति दिवेदी को नर्स केटेगरी में,
महाराष्ट्र के अकोला से सोना धनवानी को लाइफ कोच केटेगरी में, मध्य प्रदेश
के इंदौर से शिवि गोयल को ऑथर व राइटर केटेगरी में, तमिलनाडु के मदुरई से
डॉ गायत्री गणेशन को डॉक्टर केटेगरी में, कर्नाटक के मैसूर से संगीता के को
टीचर केटेगरी में, पंजाब के लुधियाना से कोमल बेदी को मोटिवेशनल स्पीकर
केटेगरी में, कर्नाटक के ईस्ट बेंगलुरु से श्री देवी को मोटिवेशनल स्पीकर
केटेगरी में, गुजरात के सूरत से लीना दूधागरा को मॉडल केटेगरी में सम्मानित
किया गया।