फैशन वीक में लोगों का दिल जीत ले गई मधुरिमा तुली की मोहक मुस्कान

Fri, 23 Feb 2024 01:28 PM (IST)
 0
फैशन वीक में लोगों का दिल जीत ले गई मधुरिमा तुली की मोहक मुस्कान
फैशन वीक में लोगों का दिल जीत ले गई मधुरिमा तुली की मोहक मुस्कान

मुंबई  : पिछले दिनों मधुरिमा तुली ने रैंप पर चलकर अपनी सुंदरता और मंत्रमुग्ध कर देने वाली उपस्थिति से मैसूर फैशन वीक की शोभा बढ़ाई। वह रैंप पर एक प्रोफेशनल की तरह जलवा बिखेरने में कामयाब रही और हम उनकी मनमोहक सुंदरता से अपनी नजरें नहीं हटा सके। रैंप के लिए तैयार की गए अपने पोशाक में वह काफी आकर्षक लग रही थी और उनके चेहरे की खूबसूरत मुस्कान लोगों का दिल जीत ले गई।