वाइन एंड चीज़ थीम पर हाई क्लास पार्टी में टॉप मॉडल्स ने की वेडिंग फैशन कैलेंडर 2020 की लॉन्चिंग

-- राजशाही कल्चर के रिच एलिमेंट्स को शोकेस करेगा
_x000D_
मनीष लड्डा का वेडिंग फैशन कैलेंडर।
-- कैलेंडर लॉन्चिंग के साथ साथ अवॉर्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी रही खास।
_x000D_ _x000D_--------------------------------------
_x000D_ _x000D_नए साल की शुरुआत में राजधानी जयपुर में शुक्रवार को टोंक रोड स्थित जी क्लब में मनीष लड्डा फोटोग्राफी द्वारा एवं कैलेंडर गुरु डॉटइन के सहयोग से शूट किया गया "वेडिंग फैशन कैलेंडर 2020" की लॉन्चिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। जहाँ इस यूनिक कैलेंडर को सबके सामने रिवील किया गया।
_x000D_ _x000D_कॉन्सेप्ट डायरेक्टर मशहूर फैशन फोटोग्राफर मनीष लड्डा ने बताया की आज दूसरी बार हम इस फैशन कैलेंडर को रिप्रेजेंट कर रहे हैं। इस कैलेंडर की बार के खासियत यह है की इसमें शहर के टॉप 21 वेडिंग स्टोर्स ने अपना डिज़ाइनर कलेक्शन को अपने शोकेस किया है इस बार हमने इस कैलेंडर में 16 फीमेल और 3 मेल मॉडल्स को कवर किया है।
_x000D_ _x000D_इस फैशन कैलेंडर में हमने जयपुर के टॉप वेडिंग फैशन डिज़ाइनर के डिजाइनिंग ऑउटफिट्स एवं ज्वेलरी स्टोर्स की खूबसूरत ज्वेलरी व एसेसरीज को एक अनूठे अंदाज में शोकेस किया है।
_x000D_ _x000D_कैलेंडर को रिच व क्लास लुक देने के लिए तकरीबन दो महीने तक खूबसूरत लहंगे व गहनों के साथ मॉडल्स पर जयपुर के भिन्न भिन्न जगहों पर फोटो शूट किया गया है।
_x000D_ _x000D_इस कैलेंडर शूट कॉन्सेप्ट का उद्देश्य मार्केट में लेटेस्ट ट्रेंड्स को इंट्रोडयूस कराना और कन्जयूमर को उनकी जरुरत के मुताबिक अवेयर करना है
_x000D_ _x000D_साथ ही उन्होंने बताया की आज कैलेंडर की लॉन्चिंग के साथ साथ शहर के फैशन एंड लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर को भी उनके क्षेत्र में उनके द्वारा किये जा रहे सराहनीय व प्रशंसनीय कार्य के लिए ट्रॉफी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया है।
_x000D_ _x000D_इस कार्यक्रम के दौरान जगदीश चन्द्रा चीफ गेस्ट के तौर पर उपस्थित रहे। तो वहीँ स्पेशल गेस्ट के रूप में राजीव अरोड़ा, राखी राठौड़, धीरेन्द्र सिंह राघव, हिम्मत सिंह ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
_x000D_ _x000D_पिछले वर्ष 2019 में भी मनीष लड्ढा ने अपने फोटोग्राफी के हुनर से जयपुर के टॉप 11 फैशन डिज़ाइनर्स के लिबासों को खूबसूरत अंदाज़ से कैलेंडर में प्रकाशित किया था, जिसकी सभी लोगों ने प्रशंसा की थी।
_x000D_ _x000D_मनीष ने बताया की उनका फ्यूचर प्लान अगले साल 2021 में लॉन्च होने वाले कैलेंडर में नेशनल लेवल के सेलिब्रिटी फैशन डिज़ाइनर को इस प्रोजेक्ट से जोड़ना व उनके साथ काम करना है। शो का संचालन एंकर ऐश द्वारा किया गया।
_x000D_ _x000D_इस वेडिंग फैशन कैलेंडर 2020 के डिज़ाइनर, ज्वेलरी, स्टाइलिंग पार्टनर मंदाकिनी, ट्राइब बाय आम्रपाली, राणास लेगसी, रामाज कुर्तीज एंड रिसोर्ट, लीलास साड़ीज, लावण्या, शिव ज्वेलर्स, डी वाकिंग कंपनी, जेएस बाय डूंगरी स्टूडियो, टॉगस बाय सूरज एंड गरिश्मा, वन्दना फैशंस, शाही लिबास, युवती बाय भूपेंद्र सिंह, शिवायु बाय आयुष एंड शिवानी सोनी, यूनिक फैंसी साड़ीज, जेकेजे जेवेलर्स, श्रीजी जेवेलर्स, राह बाय ग्रेस स्टूडियो, लावण्या वूमेन फिएस्टा, सोगानी जेवेलर्स, विनायका जेवेलर्स हैं।
_x000D_ _x000D_इस वेडिंग फैशन कैलेंडर 2020 के अन्य पार्टनर जी क्लब, सिजलीन सीजर्स, मिस राजस्थान आर्गेनाईजेशन, एसजीएम ऑउटडोर्स, गोल्डन डिवाइन, जयपुर प्रिंटर्स, ग्रांड रेबाड़े रिसोर्ट हेरिटेज विलेज, पीपल्स चॉइस इवेन्ट एंड एंटरटेनमेंट, बीडी कम्प्यूटरोनिक्स व श्री नूयू हैल्थ क्लब हैं।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें