
-- फोटोशूट में नजर आया ट्रेडिशनल ऑउटफिट्स के साथ कांसेप्ट बेस्ड जूलरी का टचवुड।
_x000D_ _x000D_मॉडल्स का सादगी भरा अंदाज, श्रृंगार का निखार, गहनों की चमक और साथ में बसंत ऋतु की खनक। राजधानी जयपुर में रविवार को गोपालपुरा स्थित एक स्टूडियो में मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2019 शिल्पा मित्तल द्वारा कॉन्सेप्ट बेस्ड ज्वेलरी फोटोशूट का आयोजन किया गया। जहां मॉडल्स ने डिज़ाइनर साड़ी व लहंगों के साथ में अलग ही अंदाज में ज्वेलरी का लुक रिवील किया। इस फोटोशूट कॉन्सेप्ट की आर्गेनाइजर एवं ज्वेलरी डिज़ाइनर शिल्पा मित्तल ने बताया की इस कलेक्शन को पुराने व एंटीक स्टोन्स पर नक्काशी कर तैयार किया गया है। इसलिए इस कलेक्शन को मैंने "तराश" नाम दिया है जो इसको बखूबी रिलेट करता है। इस फोटोशूट में हमने डायमंड पोलकी जड़ाऊ ज्वेलरी रेंज को बेहद खूबसूरती के साथ फीचर किया है। इस फोटोशूट में डिज़ाइनर ड्रेसेज रूपनिखार एवं मेकअप करुणा विजय द्वारा प्रेजेंट किया गया। इससे पहले शिल्पा को बेस्ट ज्वेलरी डिज़ाइनर, बिज़नेस वूमेन अवॉर्ड और वूमेन इंटरप्रेन्योर ऑफ दी ईयर से सम्मानित किया जा चुका है।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें