आयुषी अवस्थी को मिला बेस्ट फैशन डिज़ाइनर का अवॉर्ड

-- शहर की जानी मानी सेलिब्रिटी फैशन डिज़ाइनर हैं आयुषी अवस्थी
_x000D_ _x000D_राजधानी जयपुर में इस रविवार को टोंक रोड स्थित एक होटल में फैशन शो "इंडियन फैशन कोटयोर एंड लाइफस्टाइल अवॉर्ड सीजन 2" का रंगारंग आयोजन किया गया। जिसमें डिज़ाइनर ने अपने फैशनेवल कलेक्शन का जलवा बिखेरा तो वहीं ग्लैमरस मॉडल्स अपनी मोहक अदाओं के साथ रैम्प वॉक करती नजर आईं।
_x000D_ _x000D__x000D_ _x000D_
इस फैशन इवेंट में आयुषी अवस्थी ने अपने क्रिएटिव व खूबसूरत ट्रेडिशनल एथनिक वियर डिज़ाइनर कलेक्शन को मॉडल्स की रैम्प द्वारा सबके सामने रिप्रेजेंट किया व सबका मन मोहा। आयुषी द्वारा शोकेस किये गए डिज़ाइनर कलेक्शन की सबने जमकर तारीफ की व उनके काम के लिए बधाइयाँ दीं।
_x000D_ _x000D__x000D_ _x000D_
आयुषी अवस्थी को अपने टैलेन्ट व दमदार कलेक्शन के दम पर बेस्ट फैशन डिज़ाइनर के खिताब से सम्मानित किया गया। जिसको पाकर आयुषी काफी एक्साइटेड नजर आईं। आयुषी ने बताया की उनका फ्यूचर गोल आगे जाकर फैशन इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करना व नाम कमाना है।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें