जैसलमेर - मरु महोत्सव 2020: गड़सीसर सरोवर पर दीपदान, लोक सांस्कृतिक रस-रंगों के साथ शुरू हुई हेरिटेज वॉक

देशी-विदेशी सैलानियों ने लिया लुत्फ
_x000D_ _x000D_मरु महोत्सव -2020 के अन्तर्गत गुरुवार की साँझ गड़सीसर सरोवर पर सांस्कृतिक रस-रंगों का दरिया उमड़ाने वाली रही। उत्साह से भर देशी-विदेशी सैलानियों, लोक कलाकारों और शहरवासियों ने मशहूर लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नृत्यों का जी भर कर लुत्फ लिया।
_x000D_
अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद एवं विधायक रूपाराम ने दीप प्रज्वलित कर दीपदान कार्यक्रम की शुरूआत की।
_x000D_
इस अवसर पर जिलाप्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां, अतिरिक्त कलक्टर ओपी विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, नगर विकास न्यास सचिव अनुराग भार्गव, मरु महोत्सव के नोडल अधिकारी भारतभूषण गोयल, पर्यटन उप निदेशक भानुप्रताप, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय सहित अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों ने दीपदान कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
_x000D_
सड़क सुरक्षा की शपथ
_x000D_
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने गड़सीसर सरोवर क्षेत्र में उपस्थित सभी जनों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी।
_x000D_
हेरिटज वॉक को दिखायी हरी झण्डी
_x000D_
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद एवं अन्य अतिथियों ने हरी झण्डी दिखाकर गड़सीसर से सोनार दुर्ग के लिए हेरिटेज वॉक को रवाना किया।
_x000D_
देशी-विदेशी पर्यटकों ने लिया लुत्फ
_x000D_
गड़सीसर पर दीपदान व हेरिटेज वॉक शुभारंभ के समय बड़ी संख्या में उपस्थित देशी-विदेशी पर्यटकों ने लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनन्द लिया। इन सैलानियों ने दीपदान और हेरिटेज वॉक तथा कलाकारों के कार्यक्रमों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की और अपने कैमरों में कैद किया।
_x000D_
जिला कलक्टर ने किया आह्वान
_x000D_
इस दौरान जिला कलक्टर ने गड़सीसर परिक्षेत्र में उपस्थित सभी देशी-विदेशी सैलानियों से जैसलमेर में रुक कर मरु महोत्सव के विभिन्न आयोजनों का आनंद लेने का आह्वान किया और बताया कि महोत्सव के दौरान यादगार आयोजन होंगे।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें