मिनिथॉन 2020: ब्रैस्ट कैंसर अवेयरनेस का मैसेज देते हुए सड़क पर दौड़े जयपुराइट्स

-- शहर भर की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर किया इस रन में पार्टिसिपेट।
_x000D_ _x000D_राजधानी जयपुर में रविवार को जेएलएन मार्ग अल्बर्ट हॉल पर आने वाले महिला दिवस के उपलक्ष्य में नाम क्रिएटर्स इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट व भुवनेश्वरी रंगनाथन द्वारा ब्रैस्ट कैंसर अवेयरनेस रन मिनीथॉन 2020 के तीसरे सीजन का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में शहर की महिलाओं व अन्य लोगों ने बढ़ चढ़ कर पार्टिसिपेट किया। इस सोशल कॉज रन को नैब (नेशनल एसोसिएशन फॉर दी ब्लाइंड) एवं ड्रीम वेलफेयर सोसाइटी ने सपोर्ट किया है। इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश और गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सीनियर आईआरएस अधिकारी इनकम टैक्स कमिशनर रोली अग्रवाल उपस्थित रहीं। इस अवेयरनेस रन में तकरीबन 1500 से अधिक लोगों ने पार्टिसिपेट किया जिसमें ज्यादातर महिलाएं अपनी फैमिली के साथ शामिल हुईं।
_x000D_ _x000D_5 किलोमीटर वाली रनिंग केटेगरी में 1000 से ज्यादा लोग अपने परिवार सहित दौड़े। 3 किलोमीटर वाली रनिंग केटेगरी में महिलाओं ने ट्रेडिशनल ड्रेस धारण कर व कुछ महिलाओं ने ब्लाइंड फोल्डेड होकर दौड़ लगाई, तो वहीँ 1 किलोमीटर वाली रनिंग केटेगरी में महिलाएं अपने बच्चों के साथ रनिंग करती हुई नजर आईं। इस रन में पार्टिसिपेंट्स को फ्री कैंसर व डेंटल चेक अप की सुविधा भी प्रदान की गई। इस रन में वॉकिंग व रनिंग के वक़्त उपयोग में लिए गए रनिंग एप्लीकेशन इम्पैक्ट ऐप से 50000 रूपए का फंड रेज किया गया।इस कार्यक्रम में सेव अर्थ सेव एनवायरनमेंट के नारे को प्रमोट करते हुए सभी पार्टिसिपेंट्स को पौधों का वितरण किया गया। साथ ही कार्यक्रम में से नो टू प्लास्टिक का मैसेज देते हुए प्लास्टिक की वॉटर बॉटल्स व कप्स का उपयोग नहीं किया गया।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें