माया एनीमेशन एकेडमी ने मनाया वार्षिक उत्सव उदयन 2019

राजधानी जयपुर में सी स्कीम स्थित माया एकेडमी ऑफ एडवांस्ड सिनेमैटिक इंस्टिट्यूट द्वारा वार्षिक उत्सव उदयन 2019 का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।डायरेक्टर अनुराग शर्मा ने बताया की इस पुरस्कार समारोह का आयोजन मैक स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने व उनके कौशल को और बेहतर बनाने के लिए किया जाता है।
_x000D_ _x000D__x000D_ _x000D_
इस पुरस्कार समारोह के तहत पूरे साल भर ग्राफिक डिजाईन, वीएफएक्स, एनीमेशन, मोशन ग्राफिक में सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले मैक स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। गौरतलब है की इस साल मैक एकेडमी सी स्कीम जयपुर ने मुम्बई में आयोजित इंटरनेशनल 24 एफपीएस अवार्ड में गोल्ड भी जीता है। जिसमें डायरेक्टर अनुराग शर्मा व मैक स्टूडेंट निकिता जैसवानी को सम्मानित किया गया।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें