जयपुराइट्स ने किया पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू को सपोर्ट

-- साथ ही शेयर किये कोरोना वायरस से बचने के उपाय।
_x000D_ _x000D_क्या बच्चे, क्या बड़े, क्या महिला, क्या पुरुष आज सभी ने कोरोना वायरस को हराने के लिए अपनी एकता का शक्ति प्रदर्शन किया और इस महामारी को देश से खत्म करने की कसम खाई। इस दौरान पूरे देश सहित समस्त जयपुर वासियों में गजब की ऊर्जा व मन विश्वास देखने को मिला। लोगों ने अपने अपने घरों में रहकर पीएम मोदी द्वारा बताये गए नियमों व सलाहों का पालन करते हुए शाम को पांच बजे पांच मिनट तक निस्वार्थ भाव व अथक रूप में काम कर रहे अनसंग व हिडन हीरोज को घर के द्वार तथा बालकनी में ताली, थाली व घंटी बजाकर उनके सम्मान में उनको बधाइयाँ दीं।
_x000D_ _x000D_इस दौरान शहरवासियों ने घर पर रहने, सोशल डिस्टैन्सिंग मेन्टेन करने, खुद को सैनिटाइज करने, हर घंटे दो घंटे के अंतराल पर हैंड वाश करने, भीड़भाड़ में जाने से बचने, स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने सहित अनेक सोशल अवेयरनेस मैसेज दिए।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें