भूल भुलैया 2 में अक्षय कुमार और विद्या बालन नहीं बल्कि यह 2 एक्टर- एक्ट्रेस आएंगे नज़र

बता दें फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शूरू होगी. फिल्म में कार्तिक आर्यन का लुक बिल्कुल वैसा ही रखा गया है जैसा 2007 में आई भूल भूलैया में अक्षय कुमार का था.

Tue, 23 Jul 2019 07:02 PM (IST)
 0
भूल भुलैया 2 में  अक्षय कुमार और विद्या बालन  नहीं बल्कि यह 2  एक्टर- एक्ट्रेस आएंगे नज़र
भूल भुलैया 2 में अक्षय कुमार और विद्या बालन नहीं बल्कि यह 2 एक्टर- एक्ट्रेस आएंगे नज़र

फ़िल्म भूल भुलैया 1  की बात करें तो वह  सुपरहिट साबित हुई थी और इस में नज़र आये थे अक्की यानी की अक्षय कुमार और विद्या बालन। ख़ुशी की बात है की भूल भुलैया का सीक्वल आने वाला है पर इस बार अक्षय और विद्या की जगह आपको एक अलग ही जोड़ी देखने को मिलेगी और वह जोड़ी होगी कार्तिक आर्यन और कियारा  आडवाणी की.  फिल्म से कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. 

बता दें फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शूरू होगी. फिल्म में कार्तिक आर्यन का लुक बिल्कुल वैसा ही रखा गया है जैसा 2007 में आई भूल भूलैया में अक्षय कुमार का था. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, सिने 1 स्टूडियोज के मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार मिलकर करेंगे  . फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी द्वारा किया जाएगा। यह एक पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमे पहली बार बड़े परदे पर कार्तिक और कियारा एक साथ जोड़ी में दिखाई देंगे. 

Kapil Raj Entertainment Journalist