सोशल कॉज और डिज़ाइनरस विंटर कलेक्शन और ट्रेडिशनल थीम पर इंडिया फैशन कुटूर का हुआ आयोजन

इंडिया फैशन कुटूर का आयोजन दा फ़र्न मे हुआ इंटरनेशनल सुपर मॉडल जारा ग़ाज़ी समेत कई मॉडल्स ने बिखेरा जलवा
_x000D_ _x000D_जयपुर - जयपुर मे भव्य फैशन शो " इंडिया फैशन कुटूर सीजन 2" का आयोजन दा फ़र्न होटल हुआ, जिसमे देशभर से आये हुए डिज़ाइनरस ने अपने फैशनेबल कलेक्शन का जलबा बिखेरा तो वही दूसरी और ग्लैमरस मॉडल्स अपनी मोहक अदाओ के साथ रेम्प वाक करती नज़र आयी, कार्यक्रम की आयोजक अम्बालिका शास्त्री, रिंकु सिंह गुर्जर, अरविंद बत्रा, ललित शर्मा ने बताया की बेस्ट परफॉरमेंस देने बालो के लिए विभिन्न केटेगरी मे फैशन व लाइफस्टाइल अवार्ड दिए गए !!
_x000D_ _x000D__x000D_ _x000D_
ग्लेमर के साथ जोड़ा सोशल कॉज़ "पोलोथिन मुक्त भारत " -
_x000D_ _x000D_इंडिया फैशन कुटूर शो के आयोजकों ने बताया की ग्लैमर के साथ सोशल कॉज़ को भी साथ लेकर आस्था ग्रुप ऑफ़ फेम की तरफ से स्पेशल थीम तैयार की गयी जिसके अंतर्गत प्लास्टिक मुक्त भारत का सन्देश देते हुए उसके दुष्परिणाम को दर्शाया गया आस्था ग्रुप के डायरेक्टर अभिषेक वसिष्ठ ने बताया की पिछले 3 महीने से बो इस थीम पर काम कर रहे थे और तीन महीने की मेहनत से हमारी तरफ से ये थीम तैयार हुई जिसके अंतर्गत हमने प्लास्टिक से धरती को होने बाले नुक्सान को दर्शाया गया है
_x000D_ _x000D__x000D_ _x000D_
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की फैशन शो मे जयपुर से डिज़ाइनर आयुषी अवस्थी, नीवारा एकेडमी से मिनाक्षी और पारुल, संजना और निकिता तथा विशाल माहेश्वरी का कलेक्शन खास रहा साथ ही शो मे इंटरनेशनल सुपरमॉडल जारा ग़ाज़ी, आराधना राव, नेहा लाल, साक्षी कँवर तथा जयश्री नागरीवाल और बिद्या शुक्ला ने शोजस्टोपर के रूप मे शो मे फैशन के बिखेर कर शो मे चार चाँद लगा दिए
_x000D_ _x000D_मॉडल्स का मेकअप एस कबीर सलून और मेरीगोल्ड सलून की तरफ से किया गया और मॉडल्स को विंटर कलेक्शन के अकॉर्डिंग एक्सपेरिमेंटल लुक्स दिए, मॉडल्स ने इंदरजीत दास की जेवेलरी पहनकर रैंप पर वाक की
_x000D_ _x000D_इंडिया फैशन कुटूर के आयोजक ने बताया की शो की कोरिओग्राफी अक्षय दत्त शर्मा और केशवी शर्मा ने की तथा शो को डायरेक्ट मनोज सोनी ने किया !!
_x000D_ _x000D_अम्बालिका शास्त्री, अरविन्द बत्रा और ललित शर्मा ने बताया की इंडिया फैशन कुटूर फैशन और लाइफस्टाइल अवार्ड सीजन 2 मे चीफ गेस्ट तरुण झलानी तथा गेस्ट के रूप मे राजेंद्र खींची, अंकित शर्मा, जी एस मनारिया, पूनम खंगारोत, शो के ब्रांड एम्बेसेडर विष्णु टाक, जारा ग़ाज़ी, नेहा लाल, कृष कांत आखुरि, कैलाश सूसावत, पवन पारीक, गोविन्द सिंह, अमीषा सिंह खींची, उर्मिला पारीक, बृजेश पाठक, अकबर खान, विजय पुनिया, आदि ने कार्यक्रम मे सिरकत की
_x000D_ _x000D_डिज़ाइनरस को मिला न्यू प्लेटफॉर्म - वही इंडिया फैशन कुटूर शो के इस सीजन मे न्यू कमर्स डिज़ाइनर और उनकी यूनिक स्टाइल को प्रमोट करने के लिए मंच प्रदान किया गया जिसमे देश भर के डिजाइनिंग इंस्टीुईट के फैशन स्टूडेंट ने अपने कलेक्शम को शोकेस किया... कार्यक्रम की फोटोग्राफी आश्विन व्यास की तरफ से की गयी
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें