फाल्गुनी नानावटी हुई “राष्ट्र शक्ति शिरोमणि”2023 सम्मान से सम्मानित

Wed, 22 Mar 2023 02:22 PM (IST)
 0
फाल्गुनी नानावटी हुई “राष्ट्र शक्ति शिरोमणि”2023 सम्मान से सम्मानित
फाल्गुनी नानावटी हुई “राष्ट्र शक्ति शिरोमणि”2023 सम्मान से सम्मानित

नई दिल्ली। आर्ट ऑफ़ लिविंग की सीनियर फैकल्टी फाल्गुनी नानावटी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली में पद्मश्री कमलिनी जी के द्वारा सम्मानित किया गया। 
इस मौक़े पर मंगलमय ग्रुप की  चेयरमैन शिखा जी,मिसेज़ यूनिवर्स व मिसेज़ इंडिया डॉ परीन सोमानी संपर्क क्रांति परिवार के अध्यक्ष शिव विनायक शर्मा,मरू कोकिला सीमा मिश्रा आदि कई सम्मानित हस्तियाँ मौजूद रही।फाल्गुनी नानावटी कम उम्र से ही योग और ध्यान सिखाने लगी


सहज सरल और हमेशा मुस्कराते रहने वाली फाल्गुनी पिछले 30 सालों में गुरुदेव श्री श्री के मार्ग दर्शन संस्था के लिए हज़ारों टीचर को तैयार कर चुकी है व लाखों लोगो के जीवन में ध्यान व सुदर्शन क्रिया के द्वारा बदलाव ला चुकी है जिसका श्रेय व गुरुदेव श्री श्री रविशंकर व भानु माँ को देती है।ज़ैलो से लेकर नक्सलवाद व दूरदराज़ गाँवों में आर्ट ऑफ़ लिविंग के विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा निरंतर सेवा ,समाज में शांति और खुशी लाने के गुरुदेव के मिशन के लिए कार्यरत है ।आज आर्ट ऑफ़ लिविंग विश्व भर में 50 करोड़ लोगों के तक पहुँच चुकी है और 190 देशों में कार्यरत विश्व की सबसे बड़ी वालंटियर बेस संस्था है।