इक्वेटर एडव्हान्स्ड अप्लाइयन्सेसने भारतीय बाजार में प्रॉडक्ट पोर्टफोलिओ किया मजबूत

Fri, 25 Nov 2022 08:49 PM (IST)
 0
इक्वेटर एडव्हान्स्ड अप्लाइयन्सेसने भारतीय बाजार में प्रॉडक्ट पोर्टफोलिओ किया मजबूत
इक्वेटर एडव्हान्स्ड अप्लाइयन्सेसने भारतीय बाजार में प्रॉडक्ट पोर्टफोलिओ किया मजबूत

- टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन्स EWTL 808 और EWTL 810 की श्रेणी हुई लाँच
 - इस सर्दी के मौसम के लिए इसमें हैं खास “Dry Ozone और Air Dry” वॉश साइकिल्स

अमरीका का प्रमुख होम अप्लाइयन्सेस ब्रांड इक्वेटर एडव्हान्स्ड अप्लाइयन्सेस कम्पनीने भारतीय बाजार में अपने नए टॉप लोड वॉशिंग मशीनों की नई श्रेणी लाँच की है. भारत के होम अप्लायन्सेस सेक्टर में अपना प्रॉडक्ट पोर्टफोलिओ अधिक मजबूत करने की दृष्टी से इस ब्रांडने EWTL 808 यह 8 किलो कपडे धोने की क्षमतावाला तथा EWTL 810 यह 10.2 किलो कपडे धोने की क्षमतावाला ऐसे वॉशिंग मशीन के दो व्हेरिएंट लाँच किए हैं. EWTL 808 का स्पेसिफिकेशन 95.5 x 53.8 x 54.1 cm (HxWxD) और EWTL 810 का स्पेसिफिकेशन 98.5 x 59.7 x 58.6 cm (HxWxD) है.

भारत में सर्दी का मौसम शुरू होने जा रहा है, यह ध्यान में रखकर वॉशिंग मशीन की नई श्रेणी कम्पनीने लाँच की है. इन मशीनों में Dry Ozone cycle होने के कारण पानी और ड्रम का इस्तेमाल किए बिना कपडों से दुर्गंध दूर की जा सकती है. उसके साथ धोने के बाद कपडों में बचा ज्यादा पानी निचोडकर उन्हे और अधिक सूखाने के लिए Air Dry cycle में अतिरिक्त स्पिन दिया गया है. इसी वजह से कपडे सूखाने के लिए आप 10 से 30 मिनट का प्रोग्राम या मोड इस्तेमाल कर सकते हैं. उसी के साथ Ozone Sanitize cycle मोड में ठंडा पानी और ओझोन के मिश्रण से ऑक्सिडेशन मेकॅनिझम कि सहाय्यता से कपडों के जिद्दी दाग आसानी से निकाले जा सकते हैं. कपडे सॅनिटाईझ करने के लिए ओझोन का इस्तेमाल करने से कपडों में लगे जंतू निकालने के लिए मशीन में पानी गरम करने की जरूरत नही लगती, उसके कारण बिजली की बचत होती है. अभी त्योहारों का मौसम चल रहा है, उसके लिए आप खास Saree Cycle का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस साइकिल को चलाकर आप नाजूक सिल्क तथा शिफॉन के कपडों को धोएँगे तो, कपडों का पोत और रंग बरकरार रख पाएँगे.

क्विक (Quick), हेवी (Heavy), किड्स (Kids) ऐसे मशीन में 12 प्रोग्राम्स हैं, जिन में से ग्राहक वॉश प्रोग्राम चुन सकते हैं. ऑटो बैलन्स, सेल्फ क्लिन, 3D वॉटर फ्लो, वॉटर लेव्हल कंट्रोल तथा चाईल्ड लॉक इन तथा और फीचर्स भी इन मशीनों में उपलब्ध हैं. 
इक्वेटर एडव्हान्स्ड अप्लाइयन्सेस के संस्थापक तथा सीईओ अतुल वीर ने कहा, ‘ इक्वेटर कम्पनी में हम ग्राहकों की सहुलियत को सर्वोच्च प्राधान्य देते हैं. इन दिनों बाजार में माँग तथा आपूर्ति के बीच की दरार भरने के लिए हमने ग्राहकों कि जरुरतों को जानकर अत्यंत ध्यान देकर संशोधन एवं निरीक्षण कर अपनी हरएक मशीन तैयार कि हैं. विश्व के विभिन्न देशों के बाजारों में उत्पाद बेचते वक्त हम उस जगह के अनुकूल विशिष्ट तरह के उत्पाद तैयार करते हैं.’ 

वीर ने कहा, ‘ टॉप लोड मशीन कि जो श्रेणी हम ला रहे हैं वो “Feel Fresh Always” इस थीम के अनुसार डिझाईन की गयी है. सर्दी के दिनों में सफाई, कपडों का सूखापन, हर धुलाई के बाद ‘फील गूड फ्रेशनेस’ इन मुद्दों को ध्यान में रखकर देखेंगे तो हमारी मशीनें आप को सर्वोत्तम सेवा देती हैं.  हमारे हर नए उत्पाद में ग्राहकों की कठिनाईयों को सुलझानेवाला तंत्र, फीचर्स उपलब्ध कराने के लिए हम अविरत संशोधन करते रहते हैं और वह ही हमारा ध्येय है.’ 

इक्वेटर की 2 साल की वॉरंटी के साथ EWTL 808 मशीन की कीमत 24,990 रुपए और EWTL 810 मशीन की कीमत 30,990 रुपए है, जो Croma, Amazon, Flipkart तथा PaytmMall में उपलब्ध हैं.   

सन 1991 में स्थापिक इक्वेटर अ‍ॅडव्हान्स्ड अप्लाइयन्सेस कम्पनी अमरीका के टेक्सास में ह्युस्टन शहर में स्थित है और उत्तर अमरीका, युरोप, यूएई तथा दक्षिण-पूर्वी एशिया में अपना कारोबार करती है. कम्पनी सबसे कार्यक्षम, उच्च क्वालिटी के, आधुनिक तकनीकवाले प्रोडक्टस बनाती है. लॉन्ड्री अप्लाइन्सेस, डिश वॉशर, रेफ्रिजरेटर्स, वाईन कूलर्स, बेव्हरेज सेंटर्स, मायक्रोवेव्ह्ज, फ्रीझर्स, रेज हूड्स, कूकटॉप्स आदी अप्लाइन्सेस की श्रेणी का उत्पादन कम्पनी करती है. इक्वेटर के उत्पादों को अनेक इनोव्हेशन के लिए पुरस्कार प्राप्त हुए हैं.

घर के काम करते वक्त श्रम कम हों, समय एवं उर्जा में बचत हो यह इक्वेटर के उत्पाद बनाने के पीछे की सोच है. कम्पनीने अपने क्लास में सबसे बढिया तकनीक विकसित की है जिससे उर्जा, पानी और डिटरजेंट पाउडर की मात्रा में बचत होती है. ये उत्पाद पानी को प्रदूषित होने से बचाते हैं. पृथ्वी के संसाधनों को बरबाद किए बिना कार्यक्षमता से इस्तेमाल कर, अपने वैश्विक दायित्व को निभाने के लिए कम्पनी वचनबद्ध है. 

अधिक जानकारी के लिए कृपया यहाँ सम्पर्क करें : www.EquatorAppliances.in

Pooja Padiyar News Writer