अब सलमान इस लड़की का कराएँगे फिल्मों में डेब्यू साथ ही इन्ही के साथ ली IIFA अवार्ड्स में एंट्री

अब सलमान इस लड़की का कराएँगे फिल्मों में डेब्यू साथ ही इन्ही के साथ ली IIFA अवार्ड्स में भी एंट्री
_x000D_ _x000D_सलमान खान ने कई लोगों का फिल्मों में डेब्यू कराया है जिस लिस्ट में अब एक और नाम शामिल होने जा रहा है और वह है एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर का । जिनके साथ ही सलमान ने IIFA अवॉर्ड नाईट में भी एंट्री ली। सलमान खान और सई ने मीडिया को पोज भी दिए। न्यूड मेकअप और लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थी सई .
_x000D_ _x000D__x000D_ _x000D_
_x000D_ _x000D_
_x000D_ _x000D_
बता दें की सलमान सई का डेब्यू खुद अपनी आगामी फ़िल्म "दबंग 3" से करवाएंगे और सई इस फिल्म में सेकंड फीमेल लीड होंगी। उनके अलावा फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा,किच्चा सुदीप भी अहम रोल में दिखेंगे. कहा जा रहा है कि फिल्म में महेश मांजरेकर का कैमियो रोल भी होगा. "दबंग 3" का मोशन पोस्टर काफी दिन पहले ही आउट किया गया था और फिल्म 20 दिसंबर 2019 को रिलीज़ की जायेगी।
_x000D_ _x000D_
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें