कोरोना वॉरियर्स का द रियल सुपर हीरो कोरोना वॉरियर्स अवार्ड से सम्मान

एफएसआईए अवार्ड भारत का पहला और सबसे बड़ा प्लेटफार्म हैं जहां सभी अवार्डी की प्रोफाइल लाइव हैं। फाउंडर एस्ट्रो राज ने बताया कि एफएसआईए अवार्ड शो कोविड 19 के योद्धाओं और रियल हीरो के लिए है।

Mon, 05 Oct 2020 05:58 AM (IST)
 0
कोरोना वॉरियर्स का द रियल सुपर हीरो कोरोना वॉरियर्स अवार्ड से सम्मान
कोरोना वॉरियर्स का द रियल सुपर हीरो कोरोना वॉरियर्स अवार्ड से सम्मान

जयपुर। कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के लिए एफएसआईए-फॉरएवर स्टार इंडिया अवार्ड्स द्वारा द रियल सुपर हीरो कोरोना वॉरियर्स अवार्ड का आयोजन हाल ही में किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने पर द रियल सुपर हीरो कोरोनो वॉरियर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।

एफएसआईए अवार्ड भारत का पहला और सबसे बड़ा प्लेटफार्म हैं जहां सभी अवार्डी की प्रोफाइल लाइव हैं। फाउंडर एस्ट्रो राज ने बताया कि एफएसआईए अवार्ड शो कोविड 19 के योद्धाओं और रियल हीरो के लिए है। भारत के लोग, जिन्होंने लॉकडाउन के कठिन दिनों में हमारे देश की मदद की है, उनके संघर्ष और कड़ी मेहनत के लिए सम्मानित किया गया। राष्ट्र के लिए उनका बिना शर्त समर्थन उन्हें भीड़ के बीच विशेष और असाधारण बनाता है। यह अवॉर्ड एफएसआईए की सराहनीय पहल है जो कोरोना वॉरियर्स को इस तरीके का मंच प्रदान करते हैं। इस तरीके का मंच कोरोना वॉरियर्स को मिलना चाहिए।

इस दौरान प्रकाश नागपुर से अस्तित्व फाउंडेशन के फाउंडर व प्रेजिडेंट प्रकाश हेदाउ, नालगोंडा से हॉस्टल वेलफेयर ऑफिसर कोल्लू  बालकृष्णन, हौराह (पच्छिमी बंगाल) से साइकोलोजिस्ट शर्मिष्ठा बासु, सालेम वेस्ट तमिलनाडु से लाइब्रेरियन गोविन्थासामी महेन्द्रन, कामरूप आसाम से असिस्टेंट एनफोर्समेंट इंस्पेक्टर मो. आरिफुल इस्लाम, वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल सोसाइटी महाराष्ट्र के फाउंडर प्रेजिडेंट एडवोकेट शुभम गजानन कावलकर, कलकत्ता से नर्सिंग इंचार्ज चैताली मंडल, कलकत्ता से एंटरप्रेन्योर और सोशल एक्टिविस्ट तनुश्री बनर्जी, वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल सोसाइटी,हिंगोली महाराष्ट्र जिला मीडिया अधिकारी और प्रेजिडेंट प्रशांत टुपकारी,  विशाखापट्नम से असिस्टेंट मैनेजर HRD और सोशल एक्टिविस्ट रविकिरन त्रिपुराना, नेब सराय नई दिल्ली से बुनियाद संस्थान के फाउंडर और प्रेजिडेंट मि. फुरगान खान, ग्वालियर से दिव्यांशी नारी एकता मंच के स्टेट गार्जियन और सक्सेस अकेडमी के फाउंडर शैलेन्द्र यादव और सांगली महाराष्ट्र से सोशल वर्कर श्रेणिक पटेल को कोविड के दौरान सराहनीय कार्य करने पर एफएसआईए-फॉरएवर स्टार इंडिया अवार्ड्स द्वारा द रियल सुपर हीरो कोरोना वॉरियर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।