
- नोजी देवी की धन्यवाद सभा में शरीक हुए राजस्व मंत्री।
बाड़मेर:
गिड़ा पंचायत समिति के वार्ड नंबर एक से कांग्रेस पार्टी से विजेता रही
नोजीदेवी की धन्यवाद सभा में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शामिल हुए । इस
दौरान उन्होंने कहा कि आमजन ने रतेऊ, पटाली नाडी व मदो की ढाणी की जनता ने
कांग्रेस पार्टी पर भरोसा करते हुए उन्हें जीताकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत
किया जिसकी बदौलत आज जिला प्रमुख व प्रधान कांग्रेस का बना। उन्होंने कहा
कि कड़ी से कड़ी जोड़ने से गाँव के विकास में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी।
उन्होंने कहा कि अब हमारा काम है आपके वोट का फर्ज उतारना यह हमें कैसे
उतारना है वह हमारी जिम्मेदारी रहेगी।
सांगरी टाइम्स हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और टेलीग्राम पर जुड़ें .
लेटेस्ट वीडियो के लिए हमारे YOUTUBEचैनल को विजिट करें