ड्रेस को लेकर ट्रोल हुई अनन्या पांडे, यूजर्स ने जमकर उड़ाया मज़ाक
एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अपने डेब्यू के बाद मीडियाकर्मियों की फेवरेट बनी हुई हैं और हाल ही अपने ड्रेसिंग के कारण जमकर ट्रोल हुई.
एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अपने डेब्यू के बाद मीडियाकर्मियों की फेवरेट बनी हुई हैं और हाल ही अपने ड्रेसिंग के कारण जमकर ट्रोल हुई. अनन्या पांडे ने स्काई ब्लू कलर का स्पैगेटी टॉप और व्हाइट कलर का पायजामा पहना था. उन्होंने इस लुक के साथ पिंक कलर के स्लीपर्स कैरी किए थे और साथ ही हाथ में लुई वितोन का बैग भी कैरी किया हुआ था.
हालांकि अनन्या के इस लुक पर कई फैंस ने तीखी कॉमेंट्स दिए और खासतौर पर उनके व्हाइट पाजामे को लेकर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया. वही एक शख्स ने अनन्या को ट्रोल करते हुए कहा कि लगता है जैसे अनन्या ने किसी गरीब शख्स के पायजामे को पहन लिया है. वही एक शख्स का कहना था कि फटी जींस का फैशन तो समझ आता है लेकिन फटे पायजामे का फैशन बेहद बकवास है और अनन्या को अपनी ड्रेसिंग सेंस पर ध्यान देना चाहिए यहाँ तक की लोगो ने अनन्या के फिगर पर भी कमेंट कर डाला की वह कुपोषण की शिकार है और उन्हें खाना खाने की हिदायत भी दी.