'तंगलान' का पहला गाना 'मुर्गा मुर्गी' इस बुधवार होगा रिलीज

चियान विक्रम स्टारर फिल्म "तंगलान" का मच अवेटेड ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। ट्रेलर में प्रभावशाली, रहस्यमय और जादुई दुनिया की झलक दिखाई गई है, जिसे देखते ही आप उसमें खो जाते हैं।

Tue, 16 Jul 2024 03:40 PM (IST)
 0
'तंगलान' का पहला गाना 'मुर्गा मुर्गी' इस बुधवार होगा रिलीज
'तंगलान' का पहला गाना 'मुर्गा मुर्गी' इस बुधवार होगा रिलीज
 
चियान विक्रम स्टारर फिल्म "तंगलान" का मच अवेटेड ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। ट्रेलर में प्रभावशाली, रहस्यमय और जादुई दुनिया की झलक दिखाई गई है, जिसे देखते ही आप उसमें खो जाते हैं। चियान विक्रम का कमाल का ट्रांफोर्मेशन और डायरेक्टर पा. रंजीत के शानदार डायरेक्शन से सजा ट्रेलर देखने के बाद, अब मेकर्स ने इसके पहले सिंगल "मुर्गा मुर्गी" के साथ आगे बढ़ते हुए, इसे इस बुधवार को रिलीज करने के लिए तैयारी कर ली हैं।
 
मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के फर्स्ट सिंगल की घोषणा की है, जो इस बुधवार को रिलीज के लिए तैयार है। साथ ही कैप्शन में लिखा है - 
 
"जादुई अनुभव का आनंद लें #Thangalaan: Son of Gold's पहला सिंगल - #MurgaMurgi इस बुधवार ❤
 
@gvprakash का संगीत ????
 
???? https://youtu.be/dUNSOgnVF_s "
 
https://www.instagram.com/reel/C9cU9cVSRxR/?igsh=MWJzM28zZnl3dnd1Zg==
 
तंगलान 15 अगस्त 2024 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म का म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार ने कंपोज किया है।